You will be redirected to an external website

व्हिस्की की बोतल में मिली कोकीन, तंजानियाई कर रहा था तस्करी

व्हिस्की की बोतल में कोकीन

व्हिस्की की बोतल में कोकीन की तस्करी करने के मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग/डीआरआई की टीम ने खुलासा करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब में घुले मिली कोकीन को बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है। जिसकी कीमत कई करोड़ में बताई जा रही है।

कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अदीस अबाबा से आया एक तंजानिया का नागरिक जब ग्रीन चैनल पर पहुंचा, तभी डीआरआई की टीम को शक हुआ। जिसके बाद उससे जानकारी ली गई कि क्या वह ड्रग्स लेकर आ रहा है, लेकिन उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला। आरोपित के कब्जे से तीन व्हिस्की की बोतल मिली। वहीं, व्हिस्की की बोतलों की जांच करने पर असामान्य रूप से कुछ चिपचिपा पदार्थ नजर आया।

जिसके बाद कस्टम की टीम ने एयरपोर्ट पर तैनात किए गए के9 डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया और जब उस टीम ने छानबीन की तो बोतल के अंदर ड्रग्स होने का संकेत मिला। टेस्टिंग किट से जांच करने पर उसमें से कोकीन बरामद हुआ। जिसे शराब में मिलाकर नए तरीके से तस्करी करके भारत लाया गया था। बरामद की गई कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों की है।

पूछताछ में पता चला कि शराब में कोकीन इसलिए मिलाकर लाई गई थी, क्योंकि उससे कस्टम द्वारा पकड़े जाने की संभावना कम थी। बाद में शराब से कोकीन को आसानी से अलग किया जा सकता है, इसीलिए इस ड्रग तस्कर ने इस नए तरीके से विदेश से कोकीन की तस्करी करके भारत में लाने की कोशिश की।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

अब-युद्ध-में-बलिदान-होने-वाले-सैनिकों-के-बच्चों-को-मिलेगा-दोगुना-भरण-पोषण-भत्ता Read Next

अब युद्ध में बलिदान होने ...