संवाददाता सम्मेलन
रानीगंज। रानीगंज रेलवे स्टेशन बीजेपी कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष देवजीत खा के अध्यक्षता में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे आसनसोल जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, राज्यसभापति सभापति सिंह, जिला सचिव बादशाह चटर्जी, रानीगंज विधानसभा संजोजक जयंतो मित्र, सह संयोजक शमशेर सिंह, रोबिंदर नाथ रॉय, प्रवक्ता दिनेश सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अपने संबोधन में अध्यक्ष बाप चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां भी बीजेपी कार्यक्रम करने जाती है उसके पूर्व ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते हैं। सभा स्थल पर लगे बैनर पोस्टर को फारते हैं। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के विपक्ष के एवं बीजेपी के प्रमुख नेता सुखेंदु बनर्जी के सभा के पहले भी इसी प्रकार की वारदात हुई है। रानीगंज में राज्य अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार 16 सितंबर को सभा रानीगंज में करने आ रहे हैं ।उनके कार्यक्रम को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी प्रकार का गुंडागर्दी ना करें । हमलोग पूरे राज्य में जन जागरण अभियान चला रहे हैं। आज तृणमूल कांग्रेस की स्थिति यह है कि लोगों चोर चोर कर आवाज उठा रहे हैं।
एक तृणमूल नेता दूसरे तृणमूल नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। राज्य में लूटपाट की स्थिति बनी हुई है। लूटपाट के जरिए रानीगंज में भी तिर्मूल कांग्रेस ने विजय हासिल की है। लेकिन अब उन्हें रानीगंज के विकास के लिए काम करनी चाहिए थी लेकिन आज स्थिति यह है कि यहां के सड़कों की हालत बेहद खराब है। जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है। बुनियादी सुविधा पानी भी यहां के लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जाम की समस्या तो इस प्रकार की है यदि कोई रोगी अस्पताल जा रहे हो तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मार सकते हैं। तिरुमल कांग्रेस एवं कम के बीच भी एक तालमेल चल रही है इसका उदाहरण है अंडाल में सीपीएम के कर्मी को गोली मारी गई लेकिन सीपीएम के पूर्व सांसद बंसोगोपाल चौधरी एवं तिरुमला विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती साथ में बैठकर चाय का मजा लेते हैं। हत्यारा के खिलाफ आवाज तक नहीं उठा रहे हैं। यदि ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर हम लोग जन जागरण अभियान चला रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव 24 में पश्चिम बंगाल से 30 सीटों पर विजय दिलाएंगे। यही हम लोगों का संकल्प है।