कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नफरत भरे भाषणों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्व में पार्टी नेता पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय जाकर आयोग से मुलाकात की और अपनी बात रखी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित भारतीय जनता पार्टी ने कई नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अल्पसंख्यकों और कांग्रेस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। हमने इस संबंध में आज चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी है। कांग्रेस चाहती है कि चुनाव आयोग ऐसे नेताओं को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके।
उन्होंने कहा कि हमने एचएम अमित शाह और यूपी के सीएम योगी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कांग्रेस पर सांप्रदायिक और निराधार आरोप लगाए हैं। भाजपा नेताओं ने भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके।