दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेडा को गिरफ़तार करती असम की पुलिस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वह अपने नेता राहुल गांधी के साथ संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह पहले कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ जाएंगे।
खेड़ा ने कहा कि देश की रक्षा के लिए कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी निडर होकर संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में वह भी अपने नेता के साथ निडर होकर संघर्ष करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि खेड़ा को आज असम पुलिस ने एक मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई सुनवाई में उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई।