केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कर्नाटक में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में चार कार्यक्रम किए।
उन्होंने बीदर में विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कर कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस को राज्य के हितों की कोई चिंता नहीं है।
शाह ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद से कर्नाटक में नौकरी देने की क्षमता में 250 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे संस्थानों की दुकान भाजपा ने बंद करा दी है। ऐसे में अब कर्नाटक की जनता को तय करना है कि आतंकवाद का साथ देने वाली पार्टियों को वोट करेंगे या फिर पीएफआई जैसे देश विरोधी संस्थान को बंद करने वाली भाजपा को वोट देंगे।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता जब जेडीएस को वोट देती है तो वो 25-30 सीट लेकर कांग्रेस से हाथ मिला लेते हैं।
शाह ने कहा कि देश में अब कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं रहा है न ही उनके पास कोई नेता है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार लुढ़क रही है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के तीनों राज्य त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में कांग्रेस को जिस तरह हार मिली है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस कहां खड़ी है।