रानीगंज थाना
रानीगंज थाना के राजाबंध , झाटी डागा के व्यवसाय के दुकान को बीते रात अपराधियों नगद 10 हजार समेत 50 हजार लूट लिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले चार-पांच महीने में इस इलाके में ऐसी कई घटनाएं घटी है दुकान मालिक राहुल गोराई ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली की मेरे दुकान का शटर तोड़कर लूट ली गई है। हम लोग यहां आ कर देखें सटर को तोड़ी गई और लगभग 60 हजारों रुपए का सामग्री चावल दाल किराना सामग्री तेल काटीना समेत लूट कर फरार हो गए। हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।