You will be redirected to an external website

आजम और अब्दुल्ला की सजा पर स्टे अपील पर बहस पूरी, मंगलवार को आएगा फैसला

आजम-और-अब्दुल्ला-की-सजा-पर-स्टे-अपील-पर-बहस-पूरी,-मंगलवार-को-आएगा-फैसला

दो साल की सजा पर की गई स्टे

मुरादाबाद के छजलैट प्रकरण में सपा के पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हुई दो साल की सजा पर की गई स्टे अपील पर सोमवार शाम को सुनवाई के दौरान बहस पूरी हो गई। अब मामले में मंगलवार 28 फरवरी को कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस सजा के दो दिन बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई थी।

छजलैट प्रकरण में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने 13 फरवरी को दो साल की सजा सुनाई थी, साथ ही 3-3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। लेकिन दोनों को जमानत मिल गई थी। इसके बाद आजम खां और अब्दुल्ला आजम की ओर से उनके अधिवक्ता शहनवाज ने जनपद न्यायाधीश की अदालत में स्टे प्रार्थना पत्र अपील के साथ प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि दोषी करार दिए गए अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गलत आदेश पारित किया है। उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं बनता।

जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि इस मुकदमे में शासन स्तर से विशेष रूप से लखनऊ से विशेष अधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने आकर बहस की। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय पुनीत गुप्ता की अदालत में दोनों पक्षों की बहस सुनी। इसके बाद अपील पर फैसले के लिए मंगलवार 28 फरवरी की तिथि तय की है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

खंडपीठ-में-विश्व-भारती-के-कुलपति-को-झटका,-देना-होगा-एक-लाख-रुपये-जुर्माना Read Next

खंडपीठ में विश्व भारती क...