You will be redirected to an external website

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने का किया आह्वान

रक्षा-मंत्री-राजनाथ-सिंह-ने-छत्तीसगढ़-में-धर्मांतरण-रोकने-का-किया-आह्वान

राजनाथ सिंह

कांकेर /रायपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे धर्मांतरण को रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने यहां की स्थिति बदतर कर दी। छत्तीसगढ़ में तेजी से धर्मांतरण हो रहा है। इसे रोकने के लिए यहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है। इसे रोका जाना चाहिए।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। रायपुर में कुछ देर रुकने के बाद राजनाथ सिंह सीधे कांकेर के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद कांकेर नरहरदेव मैदान में रक्षा मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। रक्षा मंत्री ने अपना संबोधन छत्तीसगढ़ी से शुरू किया और सभी को ‘जय जोहार’ कहा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि बस्तर का पूरा इलाका मैं पूरी तरह से जानता हूं। मुझे याद है जब मैं पहली बार छत्तीसगढ़ बतौर प्रभारी आया था तब भ्रष्टाचार का आलम था। कांग्रेस के खिलाफ किसी के बोलने की हिम्मत नहीं। 2013 में डॉ. रमन सिंह के हाथों प्रदेश की बागडोर सौंपी गई। इस सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता है कि छत्तीसगढ़ का कायाकल्प डॉ. रमन सिंह ने किया। उन्होंने नया रायपुर ही नहीं बल्कि नया बस्तर बनाया है। रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदली है। छत्तीसगढ़ बनाने की सबसे बड़ी वजह थी कि आदिवासी भाइयों को विकास की यात्रा में आगे बढ़ना था। इसलिए छत्तीसगढ़ और झारखंड का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में अगर आदिवासियों के लिए अलग से कुछ काम हुआ तो है तो वह काम अटल जी ने किया है। आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम अटल जी ने किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां कांग्रेस की सरकार को हरसंभव मदद की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘2018 में आपने सरकार बदल दी। आपको लगा कि नई सरकार का स्वाद चख लें, लेकिन यह सरकार कैसी है, यह आपको पता है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की दिशा ही बदल दी, जबकि केंद्र की सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया। हमने दिल खोलकर मदद की है। मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं, छत्तीसगढ़ बनाने के पीछे की जरूरत क्या थी? अटल जी चाहते थे आदिवासी भाई आगे आएं, यही उनकी मंशा थी।

आदिवासी समाज के कल्याण के लिए 90 हजार करोड़ रुपये बजट- उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं। आदिवासी समाज के कल्याण के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का अलग से बजट आवंटित कर दिया है। हर साल 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस मानने का भी ऐलान किया गया। कांग्रेस आदिवासियों को भूल गई। कांग्रेस ने मदद नहीं की इस वजह से आदिवासियों भाइयों को मकान नहीं मिला। इस पर टीएस सिंहदेव ने भी नाराजगी जताई थी। नक्सलवाद कब का खत्म हो जाता, लेकिन हमको सहयोग नहीं मिला। धर्मांतरण पर भी लगाम लगाई जानी चाहिए।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित -रक्षा मंत्री ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में गोठान, कोयला, राशन, धान का घोटाला हुआ। कांग्रेस जहां जाती है वहां घोटाला करती है। केंद्र की कई योजनाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा नहीं किया। शराब की होम डिलीवरी हो रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है।उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में विधानसभा की 3 सीटें हैं। इन सभी कांकेर, पखांजूर और अंतागढ़ में कांग्रेस का कब्जा है। इस वजह से भी राजनाथ सिंह का यह दौरा काफी अहम है। उनकी सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उनके भाषण के दौरान भीड़ बीच-बीच में मोदी -मोदी के नारे लगाती रही।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

एनआईए-ने-की-'गज़वा-ए-हिंद'-के-संबंध-में-तीन-राज्यों-में-कई-स्थानों-पर-छापेमारी
Read Next

एनआईए ने की ''गज़वा-ए-हिंद'...