देबजीत खा
रानीगंज। रानीगंज मंडल बीजेपी की ओर से रानीगंज थाना के सामने मंडल अध्यक्ष देबजीत खा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा गया । अध्यक्ष खा ने कहा कि 19 जुलाई मालदा के बामोइलगोला ग्राम में महिलाओं के साथ जिस प्रकार से तृणमूल कग्रेस के कर्मियों ने उसेके साथ अत्याचार किए हम लोग किसी भी हाल में सहन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि पुलिस प्रशासन के सामने इस प्रकार की जगन अत्याचार की गई।
हम लोगों की मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले एवं ऐसे अपराधियों का सहयोग करने वाले पुलिस को भी सजा मिले । सभापति सिंह ने कहा कि आज पूरे पश्चिम बंगाल में आए दिन महिलाओं पर जिस प्रकार से जुल्म अत्याचार हो रही है ऐसा हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे वही दुख का विषय है कि महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए महिलाओं पर अत्याचार हो रही है और राज्य मुख्यमंत्री इस विषय पर तनिक भी संवेदना नहीं देते। इस धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ माकपा नेता रवि केसरी, बादशाह चटर्जी, डॉक्टर राजा भौमिक उपस्थित थे।