पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग श्रद्धालु की उत्तरकाशी के एक आश्रम में हार्ट अटैक से मौत
पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग श्रद्धालु की उत्तरकाशी के एक आश्रम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उत्तरकाशी पुलिस ने मानवीय धर्म निभाते हुए बुजुर्ग का केदारघाट गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया।
पुलिस के जवानों ने मानवता का धर्म निभाते हुए पश्चिम बंगाल, हावड़ा के एक 75 वर्षीय श्रद्धालु की अचानक मृत्यु हो गई। श्रद्धालु का कोई वारिस न होने पर उनकी पत्नी को सांत्वना दी और अंतिम संस्कार किया।
दरअसल बीते 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल हावड़ा बेलूरमठ से अपनी पत्नी श्रीमती कल्पना (68 वर्ष) और परिचित दीपिका समोई के साथ चारधाम यात्रा पर आये 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु प्रदीप कुमार गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी में रुद्रावास आश्रम उजेली में रुके थे। इस दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी और साथ आयी महिला काफी परेशान थे, वे मदद की गुहार लगा रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी पत्नी को सांत्वना दी। उनकी पत्नी ने बताया कि हमारा कोई वारिस संतान नही है और वे मृत शरीर को वापस पश्चिम बंगाल ले जाने में भी असमर्थ हैं। वारिस-संतान न होने पर पुलिस ने मानवता का धर्म निभाते हुए केदारघाट उत्तरकाशी पर हिन्दू रीति रिवाज से उनका दाह संस्कार किया। महिला श्रद्धालु ने अश्रुपूरित आंखों से पुलिस के जवानों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। वहां उपस्थित लोगों ने इस मानवीय कार्य के लिए उत्तरकाशी पुलिस की सरहाना की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार,हेकानि चन्द्रमोहन सिंह, हेकानि गोविन्द सिंह,हेकानि रणजीत कुमार, होमगार्ड गंगा राम आदि शामिल रहे।