You will be redirected to an external website

गोदारंगमन्नार भगवान के 60 फीट ऊंचे रथ को खींचने को भक्तों की लगी होड़

पौने दो सौ वर्ष प्राचीन चंदन निर्मित विशाल रथ

उत्तर भारत में दक्षिणात्य शैली के विशालतम श्रीरंग मन्दिर के लगभग पौने दो सौ वर्ष प्राचीन चंदन निर्मित विशाल रथ में विराजित ठाकुर गोदा रंगमन्नार भगवान के दर्शनार्थ भक्तों का सैलाब गुरुवार पूरे दिन उमड़ता रहा। साठ फीट ऊंचे ठाकुर जी के भव्य रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही। अनुपम कलात्मकता के सृजन इस रथ को भक्तों के साथ ही केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष पांडे द्वारा खींचा गया।

वैदिक परम्परानुसार प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुर रंगनाथ भगवान श्री देवी, भूदेवी के साथ निज गर्भगृह से पालकी में विराजमान होकर ज्योतिष गणनानुसार मीन लग्न में दिव्याकर्षक रथ में विराजित हुए तो रंगनाथ भगवान के जयजयकार से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। तदोपरांत वैदिक रीति-रिवाज से मन्दिर पुरोहित विजय किशोर मिश्र व गोविंदकिशोर मिश्र ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर देव आह्वान, नवग्रह स्थापन, गणपति आह्वान आदि देवों का पूजन वंदन किया। लगभग एक घण्टे की पूजा प्रक्रिया के बाद जैसे ही सात कूपे का धमाका व काली के स्वर ने रथ के चलने का संकेत किया। भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया। रंगनाथ भगवान के जयकारे लगा विशालकाय रथ को खीचने की होड़ सी लग गई। करीब 15 फुट चौड़े, 20 फुट लंबे व 60 फुट ऊंचे रथ की छवि देखते ही बनती थी। उच्चश्रेवा नामक चार श्वेत घोड़ों की लगाम थामे पार्षद, मुख्य पार्षद जय विजय,दिग्पाल, विश्वकसेन जी आदि देवताओं से सुसज्जित रथ पर सजी रंगबिरंगी पताकाये, देशी विदेशी सुगन्धित पुष्प, केलि के तने, हरे पत्तों से रथ का आकर्षण अपनी दिव्यता से भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। लगभग तीन घण्टे में रथ ने करीब सात सौ गज का सफर तय किया। गुरुवार मध्यान्ह रथ बड़ा बगीचा पहुंचा, जहां विश्राम के उपरांत रथ मन्दिर के लिए रवाना हुआ। रथ घर से ठाकुर जी को पुनः पालकी में विराजमान कर गुरुवार शाम बगीची में विराजित कर शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से रंगीन फव्वारे चलाये गये। ठाकुरजी की शीतल पेय पदार्थ, मिष्टान्न, फल आदि निवेदित किए गए।

कैबिनेट मंत्री सहित डीएम और एसएसपी ने भी खींचा भक्तों संग रंगनाथ का विशालय रथ
साठ फीट ऊंचे ठाकुर जी के भव्य रथ को खींचने के लिए लाखों भक्तों सहित उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित मथुरा के डीएम पुलकित खरे व मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी आस्था के रंग में नजर आए। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित जिलाधिकारी व एसएसपी ने भी आस्था की डोर से भगवान रंग नाथ का रथ खींचा। साथ ही मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित करे व जिले कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने सभी भक्तों से मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ प्रशासन के अधिकारी व सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की अपील की।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

भ्रष्टाचार-का-पाप-और-भाजपा-की-वैतरणी Read Next

भ्रष्टाचार का पाप और भाज...