You will be redirected to an external website

कोरोना से डरे नहीं, सतर्क रहेंः डॉ. मनसुख मांडविया

कोरोना-से-डरे-नहीं,-सतर्क-रहेंः-डॉ.-मनसुख-मांडविया

केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को देशवासियों का कोरोना से डरने का नहीं, सतर्कता बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि भयभीत होने की कतई जरूरत नहीं है। देश में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मांडविया की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 6 प्रतिशत को पार कर गई। इसका कारण कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 को सबसे अहम माना जा रहा है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

झारखंड-के-चतरा-पलामू-सीमा-पर-मुठभेड़,-25-लाख-के-इनामी-सहित-पांच-नक्सली-ढेर Read Next

झारखंड के चतरा-पलामू सीम...