You will be redirected to an external website

भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की हलचल, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

भारत-पाक-सीमा-पर-ड्रोन-की-हलचल,-बीएसएफ-ने-फायरिंग-कर-खदेड़ा

सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)

पश्चिमी सीमा से लली रायसिंहनगर इलाके में ख्यालीवाला पोस्ट के समीप शनिवार रात एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायर कर उसे गिराने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रोन गायब हो गया।

रविवार सुबह घटना की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे रायसिंहनगर इलाके में ड्रोन आया था। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायर किए। घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अब तक हेरोइन के पैकेट या अन्य कुछ भी नहीं मिला है।

बताया गया कि रायसिंहनगर इलाके की ख्यालीवाला पोस्ट के पास शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों को ड्रोन की रोशनी या ड्रोन नहीं दिखा, लेकिन उन्होंने आवाज की दिशा में एक के बाद करीब पंद्रह से ज्यादा राउंड फायर किए। फायरिंग होने पर ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया। इस घटना के बाद में बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लकिन ड्रोन का मलबा या कोई पैकेट बरामद नहीं हुआ।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

Good News : अंतरिक्ष में इसरो क...