You will be redirected to an external website

ईडी ने कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह जानकारी दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईएनएक्स के खिलाफ धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने कहा कि कर्नाटक के कूर्ग जिले में 11.04 करोड़ रुपये मूल्य की चार संपत्तियों (तीन चल और एक अचल संपत्ति) जब्त किया गया है जो कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य से संबंधित है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) एक्ट के प्रावधानों के तहत आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कार्ति पी. चिदंबरम तथा अन्य से संबंधित है। गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

देश में चीनी का उत्पादन 15 ...