पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री मलय घटक
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में ममता कैबिनेट में मंत्री मलय घटक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। उन्हें आगामी 23 मार्च यानी गुरुवार को दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में स्थिति ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। हालांकि मंगलवार शाम इस संबंध में संपर्क करने पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।
ईडी सूत्रों ने बताया है कि राज्य के कानून मंत्री होने के साथ ही वह कोयलांचल क्षेत्र के प्रभावशाली तृणमूल नेता हैं। तस्करी से जुड़े लोगों के तार उनसे से भी जुड़े मिले हैं इसलिए उनसे पहले भी पूछताछ हुई है। उनके घर छापेमारी की गई थी। सीबीआई की उस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे जिसके बाद अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। न केवल मलय बल्कि उनके पीए को भी 23 तारीख को ही उनके साथ आने को कहा गया है। उसके अलावा आसनसोल नगर निगम के कई पार्षदों पर भी ईडी की नजर है।
दरअसल कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी तथा साली से कई बार पूछताछ हो चुकी है। आरोप है कि कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला से मलय घटक के भी निकट संबंध रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा