बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल से दिल्ली जाने के रास्ते में शक्तिगढ़ में मुलाकात करने वाले तृणमूल नेता कृपामय घोष लाल घेरे में
मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल से दिल्ली जाने के रास्ते में शक्तिगढ़ में मुलाकात करने वाले तृणमूल नेता कृपामय घोष को ईडी ने तलब किया है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि उन्हें गुरुवार को ही दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। पिछले हफ्ते मंगलवार को अणुव्रत मंडल को कोर्ट के आदेश पर ईडी अधिकारी दिल्ली ले जा रहे थे। आसनसोल पुलिस की सुरक्षा में वह आसनसोल जेल से निकले थे लेकिन बीच रास्ते शक्तिगढ़ में पुलिस ने काफिला रोककर अणुव्रत मंडल की मुलाकात तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं से करवाई थी। उसमें तृणमूल छात्र परिषद के नेता कृपामय घोष, अणुव्रत की बेटी सुकन्या के ड्राइवर तूफान मिद्दा और एक अन्य तृणमूल नेता शामिल थे। कृपामय ने ही मंडल और अन्य पुलिसकर्मियों के खाने-पीने का बिल पे किया था। अब ईडी ने उसे पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।
ईडी सूत्रों ने बताया है कि कृपामय बोलपुर के नीचू बांधगोड़ा का रहने वाला है। राज्य सरकार के मत्स्य विभाग का वह कर्मचारी भी है। बोलपुर के तृणमूल पार्टी ऑफिस की देखरेख की जिम्मेवारी उसी की है। वह अणुव्रत मंडल की कई संपत्तियों की देखभाल करता रहा है। उसके नाम पर भी कई संपत्तियों के दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों के हाथ लगे हैं।