You will be redirected to an external website

अणुव्रत को दिल्ली ले जाते समय बीच रास्ते में मुलाकात करने वाले तृणमूल नेता को ईडी ने बुलाया

बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल से दिल्ली जाने के रास्ते में शक्तिगढ़ में मुलाकात करने वाले तृणमूल नेता कृपामय घोष लाल घेरे में

मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल से दिल्ली जाने के रास्ते में शक्तिगढ़ में मुलाकात करने वाले तृणमूल नेता कृपामय घोष को ईडी ने तलब किया है।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि उन्हें गुरुवार को ही दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। पिछले हफ्ते मंगलवार को अणुव्रत मंडल को कोर्ट के आदेश पर ईडी अधिकारी दिल्ली ले जा रहे थे। आसनसोल पुलिस की सुरक्षा में वह आसनसोल जेल से निकले थे लेकिन बीच रास्ते शक्तिगढ़ में पुलिस ने काफिला रोककर अणुव्रत मंडल की मुलाकात तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं से करवाई थी। उसमें तृणमूल छात्र परिषद के नेता कृपामय घोष, अणुव्रत की बेटी सुकन्या के ड्राइवर तूफान मिद्दा और एक अन्य तृणमूल नेता शामिल थे। कृपामय ने ही मंडल और अन्य पुलिसकर्मियों के खाने-पीने का बिल पे किया था। अब ईडी ने उसे पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

ईडी सूत्रों ने बताया है कि कृपामय बोलपुर के नीचू बांधगोड़ा का रहने वाला है। राज्य सरकार के मत्स्य विभाग का वह कर्मचारी भी है। बोलपुर के तृणमूल पार्टी ऑफिस की देखरेख की जिम्मेवारी उसी की है। वह अणुव्रत मंडल की कई संपत्तियों की देखभाल करता रहा है। उसके नाम पर भी कई संपत्तियों के दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों के हाथ लगे हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

अमेरिकी-समुद्री-तट-पर-नौसेनाओं-का-बहुपक्षीय-'एक्सरसाइज-सी-ड्रैगन'-शुरू Read Next

अमेरिकी समुद्री तट पर नौ...