मुहम्मद सलीम
रानीगंज। रानीगंज गिरजा पारा पार्टी कार्यालय में सीपीएम के संगठनीक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीपीएम राज्य सचिव मुहम्मद सलीम ने कहा बीजेपी हटाओ देश बचाओ, हमारी पार्टी वा कांग्रेस मे लिया गया फैसला है। आरएसएस, बीजेपी सरकार देश के लिए बड़ा खतरा है और इस बीजेपी से छुटकारा पाने के लिए धर्मनिरपेक्ष जोठ के साथ हम लोग हैं। लेकिन
राज्य में तृणमूल के खिलाफ हर इंच पर लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने पंचायत चुनाव में तृणमूल के हमले, वोट लूटने निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमकाने की आरोप लगाए। इसका प्रमाण चुनाव के बाद और अदालत तक पहुंची है यह सब कुछ प्रमाणित हो जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि माकपा ने इस पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की रक्षा की। पूरी शक्ति से काम किया। परिणाम स्वरूप तृणमूल कांग्रेस को यह समझ में आने लगी की हर एक ऐसे मौके पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए शक्ति से खड़ी रहेगी।उन्हों ने कहा कि'इंडिया' कोई चुनावी गठबंधन नहीं है ।बीजेपी को मुख्य खतरा पार्टी कांग्रेस से तय है। राज्य की स्थिति के आधार पर चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।
पिछले 12 वर्षों के आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा, तृणमूल बंगाल में स्न्त्राश के वल पर साशन करने का प्रायश कर रही है। लेकिन यह संभव नहीं है। प्रभावित और पीड़ित लोगों का एक बड़ा हिस्सा भी लाल झंडे के साथ जुड़ गया है। इतनी लूट के बाद भी ऐसा देखने को मिला जो लोग कहते थे कि सीपीआई एम खत्म हो गई है, देखिए ऐसा नहीं है। सीपीआई एम दिल्ली में मोदी की लूट और राज्य में दीदी की लूट को खत्म करेंगे। हमलोग लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष हिस्सा जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।'अब स्थिति यह बनी है की बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है और नए एनडीए का बैठक में बुला रहे हैं।