निर्देशक प्रदीप सरकार
बॉलीवुड फिल्म 'परिणीता' के निर्देशक प्रदीप सरकार का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 24 मार्च शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रदीप की मौत ने सभी हतप्रभ हैं। सोशल
मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लगा हुआ है। डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर प्रदीप की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है कि 'प्रदीप सरकार दादा का निधन हो गया।' अभिनेता मनोज वाजपेयी ने हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट किया और प्रदीप सरकार को श्रद्धांजलि दी। मनोज वाजपेयी ने ट्वीट किया है कि प्रदीप दादा की आत्मा को शांति मिले।
प्रदीप सरकार ने अपने निर्देशन की शुरुआत 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म 'परिणीत' से की थी। इसके बाद उन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लगा चुनरी में दाग' का निर्देशन किया। फिर 2010 में उन्होंने 'लफंगे परिंदे', 'मर्दानी' और 'हेलीकॉप्टर ईला' फिल्मों का निर्देशन किया।