तीन रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में आग
बांग्लादेश के दक्षिण पूर्वी कॉक्स बाजार जिले में तीन रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में आग लग गई। इस दौरान करीब 2,000 झुग्गियां राख हो गईं।
चटोग्राम फायर सर्विस कंट्रोल रूम के ड्यूटी अफसर इमदादुल हक के मुताबिक रविवार दोपहर शिविर नंबर 10 में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। लपटों ने शिविर नंबर 11 और 12 को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गईं और शाम करीब पांच बजे (स्थानीय समय) आग बुझाई जा सकी। प्रभावित परिवारों ने खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजारी।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार से विस्थापित 10 लाख से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कॉक्स बाजार में रह रहे हैं।