उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को दो सांड़ों की लड़ाई में अचानक दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी क्षेत्र के गांव मंडनपुर निवासी वाली प्रेमवती (45) पत्नी प्रेमपाल रविवार को अपने पशुओं को बांधकर उन्हें चारा डाल रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान दो आवारा सांड लड़ते-लड़ते वहां पहुंचे और दीवार से टकरा गए। इस टक्कर से दीवार गिर गई, जिसमें प्रेमवती दब गई। घटना से चीखपुकार मच गई। ग्रामीण बड़ी तदायत में इकट्ठे हो गए, जिन्होंने सांडों को भगाया, साथ ही मलबा हटाकर प्रेमवती को बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर जिला अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजाबली उमापति मिश्रा का कहना है कि दीवार गिरने से महिला की मौत हुई है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।