You will be redirected to an external website

पहले दक्षिण एशियाई: भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन बनेंगे न्यूयॉर्क में जिला जज

पहले-दक्षिण-एशियाई:-भारतीय-मूल-के-अरुण-सुब्रमण्यन-बनेंगे-न्यूयॉर्क-में-जिला-जज

अरुण सुब्रमण्यन

भारतीय मूल के लोग अमेरिका में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अब इस सूची में भारतीय मूल के न्यायविद अरुण सुब्रमण्यन का नाम भी जुड़ गया है। उन्हें न्यूयॉर्क में जिला जज बनाया जाएगा। यह दायित्व ग्रहण करने वाले वे पहले दक्षिण एशियाई मूल के नागरिक होंगे।
अमेरिका में भारतीय मूल के लोग लगातार परचम लहरा रहे हैं। पिछले साल सितंबर में भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत किया था। अब अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका समिति ने इस मनोनयन की पुष्टि कर दी है। अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला जज होंगे। वह इस न्यायालय में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के न्यायाधीश भी होंगे।
अरुण सुब्रमण्यन इस समय न्यूयॉर्क की एक लॉ फर्म में भागीदार हैं। यहां 2007 से कार्यरत सुब्रमण्यन ने 2006 से 2007 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग के लिए क्लर्क के रूप में कार्य किया था। इसके पूर्व उन्होंने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जस्टिस जेरार्ड ई लिंच के लिए 2005 से 2006 तक काम किया था। 2004 से 2005 तक वे अपीलीय न्यायालय के जज डेनिस जैकब्स के लिए लॉ क्लर्क रहे थे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

एयर-इंडिया-के-घरेलू-और-अंतरराष्ट्रीय-मार्गों-पर-1,825-पायलटों-में-15-फीसदी-महिलाएं Read Next

एयर इंडिया के घरेलू और अं...