You will be redirected to an external website

चीन से 90 टन विस्फोटक लाया नेपाल

चीन से 90 टन विस्फोटक नेपाल लाया गया

चीन से 90 टन विस्फोटक नेपाल लाया गया है। नेपाल में चीनी निवेश उद्योगों और परियोजनाओं के लिए पहली बार चीन से विस्फोटकों का आयात किया गया है। नेपाली सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विस्फोटक चीन से आयात किए गए है। विस्फोटक सरकार की अनुमति से 10 अप्रैल को लाए गए हैं।
विस्फोटकों की कमी से उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट प्रभावित होने के कारण से व्यवसायियों ने सरकार से विस्फोटक लाने के लिए अनुरोध किया था। इस अनुरोध के बाद विस्फोटक लाने की अनुमति दी गई। विस्फोटकों की कमी, उद्योग और विकास परियोजनाओं में असुविधा के कारण सेना की राय के बाद इसे चीन से लाया गया है। सैन्य प्रवक्ता भंडारी ने बताया कि सरकार की अनुमति से विस्फोटकों का आयात किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय से रक्षा मंत्रालय के जरिए नेपाली सेना के मुख्यालय तक राय मांगी गई है।
अभी जो 90 टन विस्फोटक लाया गया है, वह चीन के निवेश किए गए होंग्शी शिवम सीमेंट और संजेन नदी जलविद्युत परियोजना के लिए है। सांगेन हाइड्रो का निर्माण चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड प्रवर्तित सालासुंगी पावर लिमिटेड के लिए किया जा रहा है।
इंडिपेंडेंट एनर्जी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ नेपाल (इप्पान) ने खुलासा किया है कि वह चीन से 500 टन विस्फोटक लाने जा रहा है। पहले नेपाल विकास परियोजनाओं के लिए जरूरी विस्फोटक भारत से खरीदता था। भारत ने चीनी परियोजनाओं के लिए आवश्यक विस्फोटक उपलब्ध कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
नेपाल में बड़ी परियोजनाओं में चीनी कंपनियों की भागीदारी बढ़ी है। हालांकि उन कंपनियों के काम में देरी के चलते गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते रहे हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

वैश्विक-आर्थिक-विकास-लक्ष्य-प्राप्ति-के-लिए-भारत-करेगा-जी-20-की-अध्यक्षता-का-उपयोग:-जयशंकर Read Next

वैश्विक आर्थिक विकास लक...