ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर संसद को कई बार गुमराह करने का आरोप लगा है। यह बात जॉनसन के आचरण की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट में आई है। इस समिति ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा हो सकता है कि जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स को कई बार गुमराह किया हो।
हाउस ऑफ कॉमन्स विशेषाधिकार समिति ने अपने निष्कर्षों का सार प्रकाशित किया है जिसमें जॉनसन को इसी महीने के अंत तक इसपर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है ताकि इस बात पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सके कि क्या उन्होंने जानबूझकर संसद को गुमराह किया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 डाउनिंग स्ट्रीट से पार्टीगेट घोटाले के कारण 58 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया था। हाउस ऑफ कॉमन्स में बार-बार उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकारी आवास में नियम तोड़े गए हैं। ससंदीय समिति द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत सबूत से बताते हैं कि जॉनसन जब सभाओं में होते थे, उस समय (कोविड) गाइडलाइंस का उल्लंघन होता था।