You will be redirected to an external website

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलीम दुर्रानी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलीम दुर्रानी का लंबी बीमारी के बाद 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया । उन्होंने आज (रविवार) सुबह यहां अंतिम सांस ली। उन्हें कैंसर था।
सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर, 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। आठ महीने के दुर्रानी को लेकर उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान दुर्रानी का परिवार भारत आ गया।
क्रिकेट जगत में सलीम दुर्रानी ने 60-70 के दशक में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास पहचान बनाई। भारतीय क्रिकेट इतिहास में दुर्रानी को शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट के करियर शुरू किया था। दुर्रानी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
दुर्रानी ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 1202 रन बनाए। इनमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 75 विकेट लिए। सलीम दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें साठ के दशक में ही अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

अब अमेरिका के ह्यूस्टन व...