You will be redirected to an external website

चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपित हरियाणा से गिरफ्तार

चंद्रशेखर-आजाद-पर-हमला-करने-वाले-चार-आरोपित-हरियाणा-से-गिरफ्तार

चंद्रशेखर आजाद

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में पिछले दिनों भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने वाले चार अभियुक्तों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है। चारों अभियुक्त अंबाला की अदालत में सरेंडर करने की फिराक में थे। सादी में वर्दी में तैनात सहारनपुर के पुलिसकर्मियों ने चारों को अदालत परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। सभी को ट्रांजिड रिमांड पर लाया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला करने वाले चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों को अंबाला से ट्रांजिट रिमांड पर सहारनपुर लाया जा रहा है। पकड़े गए तीन युवक देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी के रहने वाले लविश, आकाश और पोपट हैं। चौथा आरोपित हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। लविश ने पिछले दिनों उत्तराखंड के जेलर पर हमला बोला था। उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 15 दिन पहले ही लविश जमानत पर जेल से बाहर आया था। अब इसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कार सवार अज्ञात हमलावरों ने चंद्रशेखर पर देवंबद में जानलेवा हमला किया था। इस घटना में चंद्रशेखर जख्मी हुए थे। इसके बाद ही फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद मिरगपुर गांव से कार बरामद की थी। अब इन चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर सहारनपुर लाया जा रहा है। इन लोगों ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया था। इसके पीछे और कौन लोग शामिल थे, इन सबका खुलासा पुलिस करेगी।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

रक्षा-मंत्री-राजनाथ-सिंह-ने-छत्तीसगढ़-में-धर्मांतरण-रोकने-का-किया-आह्वान
Read Next

रक्षा मंत्री राजनाथ सिं...