You will be redirected to an external website

बलूचिस्तान में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 14 घायल

बलूचिस्तान-में-विस्फोट,-चार-लोगों-की-मौत,-14-घायल

ब्‍लूचिस्‍तान में विस्‍फोट के बाद मची अफरा तफरी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बरखान में रविवार सुबह एक प्रमुख बाजार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई। इस धमाके में 14 अन्य लोग घायल हो गए। इस विस्फोट की अभी तक किसी भी संगठन या समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर प्रसारित रिपोर्ट में दी है।

बरखान के उपायुक्त अब्दुल्ला खोसो ने डॉन से बातचीत में विस्फोट और मृतकों एवं घायलों की संख्या की पुष्टि की है। खोसो ने कहा कि धमाका राखनी बाजार इलाके में मोटरसाइकिल में लगा इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) फटने से हुआ। बरखान थाने के एसएचओ सज्जाद अफजल ने कहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अब्दुल हमीद ने भी मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है और कहा कि 14 घायलों को राखनी अस्पताल ले जाया गया है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने मुल्क से आतंकियों के पूर्ण उन्मूलन के लिए प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकी अपने मकसद को पूरा करने के लिए लगातार ऐसे हमले कर रहे हैं। सरकार राज्य विरोधी तत्वों को सफल नहीं होने देगी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

निशीथ पर हमले को लेकर शुभ...