पाकिस्तानी अखबारों से
पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने चीन की मध्यस्थता से सऊदी अरब और ईरान के बीच राजनयिक संबंध की बहाली के लिए रजामंदी की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। समझौता बीजिंग में होने वाली बातचीत के बाद सामने आया है। 2 महीने के अंदर दूतावास खोले जाएंगे। पाकिस्तान ने इस समझौते का स्वागत किया है और चीन के प्रयासों की सराहना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि इस फैसले से क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी।
कुछ अखबारों ने बिजली 14 रुपये 24 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी होने को भी अपना प्रमुख समाचार बनाया है। अखबारों ने बताया है कि किसानों और पांच अन्य क्षेत्रों में दी जाने वाली सब्सिडी को वापस लेने का फैसला किया गया है और यह पिछले 1 मार्च से ही लागू होगा। जुलाई से अक्टूबर तक 3 रुपये 23 पैसा जबकि नवंबर से 3 रुपये 23 पैसे यूनिट का अतिरिक्त चार्ज वसूल करने की सिफारिश की गई है।
इसके साथ ही अखबारों ने पाकिस्तान में मंहगाई में 1 हफ्ते में 1.37 प्रतिशत की वृद्धि की खबर देते हुए बताया है कि वार्षिक 42.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी वजह से साबुन आटा, मटन, घी, वाले, सरसों का तेल, चाय समेत 29 जरूरी वस्तुएं महंगी हो गई हैं।
अखबारों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने की खबर देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें मुबारकबाद दी है। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि इस्लामोफोबिया समस्या बनती जा रही है। इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ इसके खिलाफ एक्शन प्लान बनाए। आईएमएफ इंसाफ से पेश नहीं आ रहा है। पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का शिकार है।
अखबारों ने संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव एंटोनियो गुतरेस का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को दुनिया में भेदभाव के सुलूक का सामना करना पड़ रहा है। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। धर्म के बुनियाद पर किसी के खिलाफ नीतियां नहीं बननी चाहिए।
अखबारों ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के हवाले से एक खबर दी है जिससे बताया गया है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच व्याप्त तनाव को दूर करने के लिए मध्यस्थता के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि दोनों देशों को पैगाम दिया गया है। हर तरह के समर्थन के लिए तैयार हैं लेकिन इसका फैसला पाकिस्तान और भारत को करना है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत के रवैये की वजह से बातचीत का माहौल नहीं बन पा रहा है।
अखबारों ने बलूचिस्तान हाई कोर्ट के जरिए इमरान के गैर-जमानती वारंट को 2 हफ्ते के लिए सस्पेंड किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अलवी को अमान्य करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार होने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी टैक्स के खिलाफ आज पूरी तरह से हड़ताल होने की खबरें दी हैं। अखबारों ने कोरोना वायरस के बाद भारत में इनफ्लुएंजा के खतरनाक स्तर पर फैलने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें कब तक 2 लोग मारे गए हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने भारत के बिहार राज्य में गाय का गोश्त ले जाने के संदेह में एक मुस्लिम युवक की हत्या किए जाने की खबर छापी है। सिवान जिला में नसीम अपने भतीजे के साथ गोश्त समेत अन्य सामान ले जा रहा था। उन्मादी भीड़ ने उसे पकड़कर डंडो से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।