You will be redirected to an external website

जी-20: पारंपरिक पहाड़ी तौर-तरीके से हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत, सम्मेलन का आगाज

जी-20:-पारंपरिक-पहाड़ी-तौर-तरीके-से-हुआ-विदेशी-मेहमानों-का-स्वागत,-सम्मेलन-का-आगाज

पारंपरिक परिधानों में महिलाएं और अन्य लोग हाथों में तिरंगा लेकर लखनपुर में भी खड़े थे

उत्तराखंड के रामनगर में आज जी-20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विदेशी प्रतिनिधियों के यहां पहुंचने पर नगरवासियों और आला प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके लिए पारंपरिक परिधानों में महिलाएं और अन्य लोग हाथों में तिरंगा लेकर लखनपुर में भी खड़े थे।
इस तरह से आज से उत्तराखंड के रामनगर में होने वाले जी-20 के 3 दिवसीय वैज्ञानिक सलाहकार गोलमेज सम्मेलन का आगाज हो चुका है। कल सुबह दस बजे से ताज रिजॉर्ट में वैज्ञानिक सलाहकार गोलमेज सम्मेलन होगा। शाम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे।
आयोजन स्थल ताज रिजॉर्ट में पारंपरिक पहाड़ी झोड़ा और छोलिया नृत्य के साथ लोक कलाकारों ने इन प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत देशी-विदेशी प्रतिनिधि काफी खुश नजर आए। इस दौरान सड़क मार्ग को जीरो जोन घोषित किया गया था। सुरक्षा बलों के तीन हजार जवान और अधिकारी पूरे रास्ते की निगहबानी में जुटे रहे।
इस दौरान चौराहे पर छोलिया नृत्य की टीम पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत के लिए तैयार थीं। रामनगर पहुंचने पर महिलाओं ने उत्तराखंड की वेशभूषा में तिरंगा हाथ में लेकर डेलीगेट्स का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं, जिनके प्रयासों से रामनगर यह सम्मेलन हो रहा है और हम लोग बहुत खुश हैं कि विदेशी मेहमान हमारे रामनगर में आए हैं।

17 देशों के 51 प्रतिनिधि पहुंचे आयोजन स्थल रामनगर-
जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत रामनगर (जनपद नैनीताल) में आयोजित होने वाली चीफ मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार की बैठक में भाग लेने के लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि दोपहर 1:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसमें से 18 प्रतिनिधि भारत से, रसिया से 04, नाइजीरिया से 01, फ्रान्स से 02, इटली से 02, यूएसए से 02, कोरिया से 01, यूनाइटेड किंगडम से 05, जापान से 01, स्पेन से 01, साउथ अफ्रीका से 04, ऑस्ट्रेलिया से 01, नीदरलैण्ड से 01, कनाडा 02, सऊदी अरब से 03, ब्राजील से 01, चाईना से 02 से प्रतिनिधि हैं। जबकि यूरोपियन संघ के 03 सदस्य हैं।
मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे और जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने इन मेहमानों के पन्तनगर पहुंचने पर स्वागत किया। इसके पश्चात कुमाऊॅनी परिधानों में सुशोभित सांस्कृतिक टीम द्वारा तिलक लगाकर, पहाड़ी टोपी, पटका, तुलसी माला पहनाकर स्वागत किया। सभी प्रतिनिधि पहाड़ी टोपी एवं कल्चर से अभिभूत और खुश नज़र आए। मेहमानों ने पहाड़ी संस्कृति आधारित छोलिया नृत्य कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। कुछ प्रतिनिधि इन लम्हों को अपने मोबाइल्स में कैद किया और सेल्फी लेते हुए नज़र आए तो कुछ प्रतिनिधि कुमाऊंनी संगीत की धुन पर नृत्य करने से खुद को नहीं रोक पाए और संगीत पर जमकर थिरके।
इन प्रतिनिधियों को स्थानीय उत्पादों से परिचित कराने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन प्रतिनिधियों के लंच की व्यवस्था स्थानीय होटल रेडीशन ब्लू में की गई थी, जिसमें पहाड़ी एवं स्थानीय व्यंजनों के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। अपराह्न 3ः30 बजे डेलीगेट्स ने रामनगर के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, प्रबन्ध निदेशक मण्डी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तुषार सैनी, कौस्तुभ मिश्रा आदि उपस्थित थे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

विश्व को शिक्षा देने के ल...