You will be redirected to an external website

पुलिस की जांच में खुलासा- पीएफआई सदस्य अकबर पाशा के इशारे पर दी गई थी गडकरी को धमकी

पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि बेलगाम जेल में बंद पीएफआई के सदस्य अकबर पाशा के कहने पर जयेश कांता उर्फ शाकिर ने गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन किया था।

बेलगाम जेल में बंद जयेश पुजारी उर्फ शाकिर ने इसी साल 14 जनवरी और 21 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन किया था। उसने पहली बार 100 करोड़ रुपये और दूसरी बार 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और न देने पर नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी थी।

नागपुर पुलिस के मुताबिक अकबर पाशा प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सदस्य है। इसलिए नागपुर पुलिस बेलगाम जेल में बंद कैप्टन नसीर, फहाद कोया, राशिद मालाबारी और अन्य आतंकी साथियों के साथ अकबर पाशा से पूछताछ करेगी। इस जांच के सिलसिले में नागपुर पुलिस फिर एक बार बेलगांव जाएगी। बेलगाम जेल में बंद जयेश पुजारी एक नहीं, बल्कि कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा है। वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कई लोगों के संपर्क में था। बेलगाम जेल में आने से पहले भी उसके संपर्क विध्वंसक गतिविधियों में सक्रिय लोगों से थे।

नागपुर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि बेलगाम जेल से भी शाकिर आतंकी संगठनों के संपर्क में था। बतौर पुलिस आयुक्त जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि जयेश उर्फ शाकिर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, लश्कर-ए-तैयबा और दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के नियमित संपर्क में था। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस पूरे मामले के तार विदेशों तक फैले हैं। इसीलिए नागपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ मामले की जांच कर रही है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

भारत की एससीओ अध्यक्षता ...