गैस चोरी का किया गया पर्दाफाश
दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया तहसील के पीपलोद में छापा मारकर स्टेट विजिलेंस विभाग की टीम ने एक बड़े रसोई गैस ले जाने वाले टैंकर को रविवार को पकड़ा है। घटना के समय बड़े गैस के टैंकर से चोरी-छिपे छोटे गैस टैंकर में अवैध रूप से रसोई गैस भरा जा रहा था।
पुलिस के अनुसार जिले में रसोई गैस चोरी की सूचना काफी दिनों से स्टेट विजिलेंस विभाग को मिल रही थी। आखिरकार विजिलेंस विभाग ने छापा मारकर इस बड़े गैस टैंकर से छोटे गैस टैंकर में रसोई गैस भरे जाते समय दोनों टैंकरों को मौके से पकड़ लिया। विजिलेंस विभाग की टीम ने दोनों टंकारो सहित रसोई गैस को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक स्टेट विजिलेंस विभाग की टीम ने 80 लाख का सामान बरामद किया है।