गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोविड-19 को समर्पित नेशनल पब्लिक हेल्थ ऑब्जर्वेटरी नामक वॉर रूम का भी दौरा किया और भारत के कोविड–19 के प्रबंधन की सराहना की। गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की।
बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख गेट्स इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार भारत आए हैं। गेट्स ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया से मुलाकात के दौरान भारत के कोविड प्रबंधन, टीकाकरण अभियान और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य पहलों की सराहना की।
बिल गेट्स ने केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गेट्स के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी समाधानों एवं कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े मसलों पर चर्चा की। गेट्स के साथ मुलाकात को लेकर मंत्री चंद्रशेखर ने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि गेट्स ने मुझे अपनी किताब की एक प्रति भी भेंट की है।