You will be redirected to an external website

ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में गाजियाबाद पुलिस मुंबई पहुंची, शाहनवाज खान की तलाश

ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले की जांच

ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले की जांच करने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की पुलिस मुंबई पहुंची है। मुंब्रा के देवरी पाड़ा में रहने वाला शाहनवाज मकसूद खान बच्चों को ऑनलाइन गेम में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करता था। गाजियाबाद और मुंब्रा पुलिस संयुक्त रूप से शाहनवाज खान की तलाश कर रही है।

ठाणे जिले के मुंब्रा पुलिस से जानकारी मिली है कि मुंब्रा के देवरी पाड़ा निवासी शाहनवाज खान ने एक गेम लॉन्च किया, जिसकी मदद से वह हिन्दू बच्चों को कलमा पढ़ाकर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करता था। इस गेम में वह बच्चों को कहता था कि अगर इस्लाम कबूल कर लिया, तो कभी गेम नहीं हारोगे। उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस मुंब्रा पहुंची है, लेकिन शाहनवाज अपने परिजनों समेत फरार हो गया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी पुत्र महमूद अंसारी को गिरफ्तार किया था। अब्दुल रहमान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शाहनवाज मकसूद खान मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में फर्जी यूजर आईडी बनाकर गेम खेलने के लिए उपलब्ध करा रहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ठाणे जिले में हर संभावित ठिकानों पर शाहनवाज खान को खोज रही है। शाहनवाज के पड़ोसियों ने बताया कि उसके परिवार में तीन भाई और एक मां है। शाहनवाज का हर्बल शैंपू बनाने का बिजनेस है। उनके घर पर पिछले हफ्ते से ताला लगा हुआ है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

भारत-अमेरिका-ने-रक्षा-औद्योगिक-सहयोग-के-लिए-रोडमैप-तैयार-किया Read Next

भारत-अमेरिका ने रक्षा औद...