You will be redirected to an external website

चुनाव के समय जादूगरी दिखाने वालों को आराम दीजिए और भाजपा को सेवा का अवसर: जेपी नड्डा

चुनाव-के-समय-जादूगरी-दिखाने-वालों-को-आराम-दीजिए-और-भाजपा-को-सेवा-का-अवसर:-जेपी-नड्डा

हनुमानगढ में सिख समाज द्वारा आयोजित किसान संगत अभिनंदन समारोह में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड़डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ में सिख समाज द्वारा आयोजित किसान संगत अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत साढ़े 8 वर्षों में किसानों के कल्याण के लिए उठाये गए क़दमों की विस्तार से चर्चा की। गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि राजस्थान में यह देखकर बहुत दुख होता है कि यहां चुनाव से पहले किसानों की कर्जमाफी के दावे किये गए लेकिन आज तक माफ नहीं हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आने पर लोग राजस्थान में जादूगरी करते हैं कि ये करूंगा-वो करूंगा लेकिन करते कुछ नहीं। इसलिए इन लोगों को आराम दीजिये और भाजपा को सेवा का अवसर दीजिये।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा यहां अपने एक संबंधी के वैवाहिक समारोह में आए हैं। नड्डा के बड़े पुत्र का विवाह हनुमानगढ़ निवासी अजयपाल की पुत्री के साथ हुआ है। नड्डा परिवार सहित हनुमानगढ़ आए हुए हैं। नड्डा ने कहा कि आज किसान संगत है। किसान देश के अन्नदाता हैं। देश के किसानों के साथ लंबे समय तक छल हुआ। कई राजनीतिक लोग स्वयंभू किसान नेता बन गए। किसानों के लिए बड़े-बड़े नारे भी दिए, बातें की गईं लेकिन किसानों की समस्या समझ कर उनके हित में योजनाओं को धरातल में लाने का कार्य केवल और केवल प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत हर साल देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को छह-छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में मिलती है। राजस्थान के भी लगभग 77 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक 12 किश्तों में लगभग सवा दो लाख करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में पहुंचाए जा चुके हैं। किसानों को मासिक पेंशन देने की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है। इस योजना से देश के लगभग 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। राजस्थान में लगभग 38 हजार किसान इस योजना से जुड़े हैं।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि इस देश में आम नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता तक नहीं होती थी लेकिन आज मिट्टी के स्वास्थ्य की चिंता हो रही है। देश में करोड़ों स्वायल हेल्थ कार्ड जारी किये गए हैं और किये जा रहे हैं। इसके माध्यम से देश में लगभग 93 प्रतिशत मिट्टी की जांच की जा चुकी है। पहले यूरिया और अन्य खाद ब्लैक किये जाते थे। यूरिया की किल्लत से किसान हमेशा परेशान रहते थे। यूरिया के लिए किसानों पर लाठीचार्ज होता था। प्रधानमंत्री मोदी ने नीमकोटेड यूरिया शुरू कर इसके ब्लैक मार्केटिंग पर अंकुश लगाया। अब किसानों को सही समय पर यूरिया मिलता है।

उन्होंने कहा कि 2014 में कृषि का आम बजट महज 25 हजार करोड़ रुपये के आस-पास था लेकिन आज मोदी सरकार में कृषि बजट लगभग पांच गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 2014 में केवल दो मेगा फ़ूड पार्क थे, आज ये बढ़कर 22 हो गए हैं। राजस्थान के रूपनगढ़ में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन हो चुका है। बीकानेर में भी मेगा फूड पार्क जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे सिख भाइयों ने देश की रक्षा के लिए जितना बलिदान दिया है, उसे देश कभी भी भूल नहीं सकता है। सिख गुरुओं ने हमें देश की रक्षा के लिए शिक्षा दी। दशम पिता गुरु गोविंद सिंह ने देश के लिए शहादत दी। उनके वीर साहबजादों ने देश के लिए शहादत दी। अन्य सभी गुरुओं ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को एक रखने का काम किया है और समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। देश के विकास में महान सिख गुरुओं के योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते। नड्डा ने कहा कि पहले की सरकारों में तख़्त हरमंदिर साहब के लंगर पर भी टैक्स लगता था। मोदी सरकार ने लंगर से टैक्स को ख़त्म कराया। अब प्रधानमंत्री ने यूनेस्को में आग्रह किया है कि विदेशी भाषाओं में गुरबानी का अनुवाद होना चाहिए ताकि पूरी दुनिया इसे पढ़कर प्रेरणा ले सके।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से ब्लैकलिस्ट से 314 नाम हटाये जा चुके हैं, अब उसमें केवल दो नाम रह गए हैं। हमारे सिख भाइयों के आंसू बह-बह कर सूख गए लेकिन कांग्रेस की सरकारें 1984 के दंगों के दोषियों को सजा नहीं दिलवा पाई। प्रधानमंत्री ने एसआईटी बनाई और दोषियों को सलाखों के पीछे डालने का कार्य किया।

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, राजस्थान विधानसभा में उप नेता राजेंद्र राठौड़, राजस्थान भाजपा प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

बसोहली-में-भी-जोशीमठ-जैसे-हालात,-लोगों-के-मकानों-में-आई-दरारें Read Next

बसोहली में भी जोशीमठ जैस...