छत्तीसगढ में बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के रास्ते से भटक गई है। इस समय देश कांग्रेस की ओर देख रहा है।
बघेल ने शनिवार को कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में यह बात कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के बताए रास्ते पर चल रहा है। यहां नौजवान, किसान, मजदूर सहित सभी के हित में कार्य किए जा रहे हैं।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस का यह अधिवेशन ऐसे समय में हो रहा है जब देश महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य समस्याओं का सामना कर रहा है। हमें मिलकर इन समस्याओं का समाधान करना है। छत्तीसगढ़ में बीते चार वर्ष में सबसे कम बेरोजगारी दर है।