You will be redirected to an external website

ग्रीस: ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हुई

ग्रीस:-ट्रेन-हादसे-में-मरने-वालों-की-संख्या-बढ़कर-57-हुई

ग्रीस में रेल हादसा

मध्य ग्रीस में तीन दिन पहले बुधवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। हेलेनिक फायर सर्विस ने यह जानकारी दी। यह हादसा एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास हुआ था। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
ग्रीस की हेलेनिक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलियोस वाथरकोगियानिस ने मीडिया को बताया कि अभी भी बचाव अभियान चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद यात्री ट्रेन में आग लग गई थी।
ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने बुधवार शाम टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम दिए गए अपने संबोधन में कहा था कि यह ग्रीस के इतिहास की अब तक की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना है। इस हादसे में हमने बहुत से युवाओं को खो दिया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद विभाग के मंत्री गियोर्गोस गेरापेट्राइटिस और कोस्टास करमनलिस के अलावा रेलवे के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

सावधान!-गरिमा-को-नजरंदाज-कभी-न-करें Read Next

सावधान! गरिमा को नजरंदाज ...