You will be redirected to an external website

देश में 25 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता से जोड़ा गया

देश-में-25-करोड़-लोगों-के-स्वास्थ्य-रिकॉर्ड-को-आयुष्मान-भारत-स्वास्थ्य-खाता-से-जोड़ा-गया

आयुष्‍मान भारत

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत पेपरलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अब 25 करोड़ लोग उठा सकेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने अपनी प्रमुख योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत 25 करोड़ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) से जोड़ दिया है। एबीडीएम सक्षम स्वास्थ्य ऐप का उपयोग कर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को कही भी किसी भी वक्त एक्सेस और प्रबंधित कर सकता है।

25 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड को आभा के साथ जोड़े जाने पर एनएचए के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने कहा कि सुलभ स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के उद्देश्य के लिए भौतिक रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण महत्वपूर्ण है जिस गति से स्वास्थ्य रिकॉर्ड को आभा लिंकिंग के माध्यम से अधिक सुलभ बनाया जा रहा है, वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की मजबूती को दर्शाता है।

आभा से जुड़े स्वास्थ्य रिकॉर्ड के महत्व पर डॉ. आर एस शर्मा ने कहा कि मरीजों को उनके रिकॉर्ड तक पहुंच और चयनित रिकॉर्ड को साझा करने के विकल्प के साथ सशक्त बनाया गया है। टेलिकंसलटेशन की सुविधा से मरीज घर बैठे ही स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं। विभिन्न प्लेटफार्मों पर सूचनाओं के आसान आदान-प्रदान को सक्षम कर रहे हैं, इस प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में अधिक दक्षता लाई जा रही है। राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर सक्रिय भागीदारी के साथ स्वास्थ्य रिकॉर्ड की डिजिटल लिंकिंग में जबरदस्त प्रगति हो रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले 40 दिनों में, आभा से जुड़े स्वास्थ्य रिकॉर्ड की संख्या 4 करोड़ (18 जनवरी 2023 तक) से बढ़कर 25 करोड़ (27 फरवरी 2023 तक) हो गई है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ आभा के एकीकरण से स्वास्थ्य रिकॉर्ड लिंकेज में तेज गति से काम हुआ है। व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स ऐप का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे अस्पतालों, क्लीनिकों, डायग्नोस्टिक लैब आदि में अपने रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं और उन्हें ऐप में स्टोर कर सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से सत्यापित स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ संबंधित रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से साझा कर सकते हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

आईएसआई 'जासूस' आईटीआर अधि...