You will be redirected to an external website

मोदी और शेख हसीना 18 मार्च को भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बाबत जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि यह भारत और बांग्लादेश के बीच 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनी पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन है, जिसमें लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत से बनी पाइपलाइन का बांग्लादेश हिस्सा भारत सरकार द्वारा अनुदान सहायता के तहत वहन किया गया है।

पाइपलाइन में हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) के एक मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) के परिवहन की क्षमता है। यह शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति करेगा।

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के संचालन से भारत से बांग्लादेश तक एचएसडी परिवहन का एक स्थायी, विश्वसनीय, लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल साधन स्थापित होगा और दोनों देश ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ेंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

राष्ट्रपति-ने-आईएनएस-द्रोणाचार्य-को-प्रेसिडेंट्स-कलर-प्रदान-किया Read Next

राष्ट्रपति ने आईएनएस द्...