You will be redirected to an external website

भारत और यूके ने अरब सागर के तट पर किया द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 'कोंकण'

भारत-और-यूके-ने-अरब-सागर-के-तट-पर-किया-द्विपक्षीय-समुद्री-अभ्यास-'कोंकण'

भारतीय नौसेना और यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी के बीच अरब सागर के कोंकण तट पर 20-22 मार्च को वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास

भारतीय नौसेना और यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी के बीच अरब सागर के कोंकण तट पर 20-22 मार्च को वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 'कोंकण' आयोजित किया गया। दोनों नौसेनाओं के बीच ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने और सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने के लिए कई समुद्री अभ्यास किए।
इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के निर्देशित मिसाइल युद्धपोत आईएनएस त्रिशूल और रॉयल नेवी के टाइप 23 निर्देशित मिसाइल युद्धपोत एचएमएस लैंकेस्टर ने हिस्सा लिया। दोनों नौसेनाओं ने ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने व सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने के लिए कई समुद्री अभ्यास किए। इस अभ्यास में समुद्री परिचालन के सभी क्षेत्र वायु, सतह और उपसतह शामिल थे। इसके अलावा सरफेस इन्फ्लैटबल टार्गेट 'किलर टोमैटो' पर गनरी शूट्स, हेलीकॉप्टर ऑपरेशन, वायु-रोधी व पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत अभ्यास, विजिट बोर्ड सर्च व सीजर (वीबीएसएस), पोत कुशलता और कर्मियों का आदान-प्रदान भी शामिल था।
इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के कर्मियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। इसके परिचालन के दौरान उच्च स्तर की पेशेवरता और उत्साह भी दिखा। समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और क्षेत्र में नियम-आधारित व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑपरेशन-तत्परता, अंतर-परिचालनीयता को बढ़ाने और संयुक्त परिचालन की क्षमता में सुधार करने वाले कर्मियों पर ध्यान केंद्रित करने से भारतीय नौसेना और रॉयल नेवी के संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देने में काफी सहायता मिलेगी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

प्रधानमंत्री-ने-अपने-संसदीय-क्षेत्र-से-की-टीबी-मुक्त-पंचायत-सहित-पांच-पहलों-की-शुरुआत Read Next

प्रधानमंत्री ने अपने सं...