केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत में कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क को गलत अर्थ में 'अक्सर' अधिक बताया जाता है, लेकिन असल में वे कम हैं। गोयल ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आयोजित भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की पहली बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारत में आयात पर लगाए गए शुल्क की वास्तविक दरें असलियत में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के स्तर पर स्वीकृत दरों से कम हैं।
गोयल ने बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि टीटीसी भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर जारी बातचीत को सहयोग दे रही है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि यह समझौता दोनों के संबंधों को इस सदी का निर्णायक साझेदारी बनाने का काम करेगा। गोयल ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के कार्बन कर लगाने के कदम पर भी संपर्क में है। इसके साथ ही इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं।