वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता
यूरोप के अल्बेनिया में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी भारत के चार खिलाड़ियों ने सात पदक अपने नाम किए। इस प्रकार भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 12 पदक भारत के खाते में डाला है।
भारत से एकमात्र तकनीकी पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय कैटेगरी-वन रेफरी और संघ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष रजनीश भास्कर ने सोमवार को बताया कि 55 किलो पुरुष भार वर्ग में खेलते हुए भारत के एन. तोमचाउ मीताई (मणिपुर) स्नैच इवेंट में 103 किलो एवं क्लीनर एंड जर्क इवेंट में 131 किलो का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रकार कुल 234 किलो का वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और एक कांस्य एवं दो सिल्वर पदक भारत के खाते में डाला।
इसी भार वर्ग में खेलते हुए भारत के गुरु नायडू (आंध्र प्रदेश) कुल 223 किलो का वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे। 45 किलो महिला भार वर्ग में भारत की आकांक्षा व्यवहारे (महाराष्ट्र) ने स्नैच इवेंट में 68 किलो का वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि क्लीन एंड जर्क इवेंट में अस्मिता धोने (महाराष्ट्र) ने 83 किलो का भार उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हालांकि ओवरऑल तालिका में कुल 150 किलो का वर्ग उठाकर आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार भारत की दोनों बेटियों ने कुल तीन पदक भारत के नाम किया।
इसके बाद 61 किलो पुरुष भार वर्ग में भारत के गोलम टिंकू (अरुणाचल प्रदेश) ने स्नैच इवेंट में 112 किलो का भार उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और भारत के खाते में एक कांस्य पदक डाले। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष-सह-इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने विजेताओं को मेडल से सम्मानित किया। वहीं, यूपी वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्षा सबीना यादव, प्रतियोगिता के जूरी सदस्य रजनीश भास्कर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।