You will be redirected to an external website

अमित शाह के आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा का वाल्मीकि नगर 33 घंटा रहेगा सील

भारत नेपाल सीमा पर बगहा में एसएसबी कैंप में बैठक करते पुलिस व सुरक्षा बलों के पदाधिकारी

केंद्रीय के गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम चंपारण के लौरिया में आगमन को लेकर 24 फरवरी दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे से 25 फरवरी दिन शनिवार की शाम 6 बजे तक भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर बॉर्डर के साथ -साथ नेपाल के 36 नम्बर फाटक के बॉडर को दोनों देश के सेना द्वारा 33 घंटे के लिए सील कर दिया जायेगा।

गुरुवार की दोपहर भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप परिसर में जिला पुलिस , एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी एवं नेपाल के एपीएफ आर्म्ड फोर्स, नेपाल स्थित त्रिवेणी चौकी पुलिस के संयुक्त रूप से सीक्रेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें यह निर्णय लिया गया।

दोनों देश के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्मीकि नगर के सभी रेस्टूरेंट, होटल, गेस्ट हाउस, लॉज ,गंडक नदी में चल रहे नाव पर प्रशासन का सख्त पहरा है।होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, लॉज आदि में ठहरने वाले लोगों को इन मालिकों द्वारा आईडी प्रूफ, आधार कार्ड,फोन नंबर ,फोटो सहित अपने रजिस्टर या कंप्यूटर में लोड करने के साथ उसकी विस्तृत रिपोर्ट मंगा ली गई है।

भारत-नेपाल सीमा में लगने वाले सभी बीओपी को हाई अलर्ट करने के साथ-साथ सीमाई इलाकों में लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। इस लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग में जिला पुलिस, वाल्मीकि नगर थाना पुलिस,एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

सीमा सील करने में अधिकारियों ने जनता से पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की है। आपातकालीन (इमरजेंसी) में अगर किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाता है, या सांप काट लेता है, तो उस परिस्थिति में उन लोगों को बॉर्डर से आने-जाने के साथ अपना आईडी प्रूफ का छाया प्रति (फोटो कॉपी) को भारत-नेपाल बॉर्डर पर जमा करके जा सकते हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

मप्रः-जी-20-प्रतिनिधियों-ने-उठाया-खजुराहो-नृत्य-समारोह-का-लुफ्त Read Next

मप्रः जी-20 प्रतिनिधियों ...