You will be redirected to an external website

जगरगुंडा-कुन्देड़ मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद

जगरगुंडा-कुन्देड़-मुठभेड़-में-डीआरजी-के-तीन-जवान-शहीद

मुठभेड में शहीद जवान

सुकमा के थाना जगरगुण्डा से जगरगुण्डा-बासागुड़ा सड़क निर्माण सुरक्षा एवं सर्चिंग के लिए गए पुलिस बस से नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। जबकि पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई में पांच-छह नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने का दावा किया गया है।

सर्चिंग के लिए जा रही पुलिस पार्टी की शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे जगरगुंडा एवं कुन्देड़ के मध्य जंगल में नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन नं. 01 से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ की सूचना पर इलाके से सीआरपीएफ, कोबरा एवं डीआरजी के जवानों की अतिरिक्त पार्टी भेजी गई। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है।

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ करीबन एक घंटे तक चली, जवाबी कार्रवाई में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख जंगल में भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में डीआरजी के एएसआई रामूराम नाग निवासी जगरगुंडा, कांस्टेबल कुंजम जोगा निवासी मिटागुड़ा/जगरगुंडा और सैनिक वंजम भीमा निवासी मरकागड़ा/चिंतलनार शहीद हो गये हैं। बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं, कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। जवानों ने घटनास्थल में मौजूद परिस्थितियों के अनुरूप 05-06 नक्सलियों के भी मारे जाने एवं घायल होने का दावा किया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

सेनाओं-के-लिए-खरीदी-गई-वस्तुओं-की-गुणवत्ता-परखेंगे-लेफ्टिनेंट-जनरल-रीन Read Next

सेनाओं के लिए खरीदी गई वस...