पटना और हावड़ा के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी
30 अप्रैल यानी रविवार को राज्य में ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार से पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे रविवार को विशेष ट्रेनें चलाएगा। पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा के लिए रविवार को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना और हावड़ा के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन शनिवार को दोपहर दो बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। पटना के लिए रात 11 बजे टेस्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी जो रविवार को सुबह 10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में बंडेल, बर्दवान, झांझा, बख्तियारपुर, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा, रेलवे ने कहा कि उस दिन राज्य में सभी लोकल ट्रेनें सियालदह शाखा पर चलाई जाएंगी। रविवार को सियालदह शाखा में रद्द की गई सभी लोकल ट्रेनें सुबह 8:30 बजे से शाम छह बजे तक चलेंगी।