ड्रग्स तस्करी
जिले के राताबाड़ी थाना के वेतारबंद से पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनक पास से लगभग 12 करोड़ रुपये हेरोइन बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एक सूचना के आधार पर करीमगंज पुलिस अधीक्षक पार्थप्रतिम दास के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बुधवार सुबह राताबाड़ी के वेतारबंद-मिजोरम मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया था। तभी मिजोरम से राताबाड़ी की ओर से टूटी हुई लोहे और रबर की सामग्री लेकर टाटा मैजिक वाहन को पुलिस ने रोका। तलाशी के दौरान वाहन से टूटे ड्रम से 121 प्लास्टिक की साबुनदानी मिलीं। इन साबुनदानियों में छिपा कर लाई गयी डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इसकी बाजार कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस मामले में करीमगंज जिले के नीलामबाजार निवासी अब्दुल कलाम और करीमगंज निवासी साजू मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित हेरोइन को मिजोरम की राजधानी आइज़ोल से लेकर आए थे और नीलामीबाजार पहुंचाना था। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।