You will be redirected to an external website

कर्नाटक मुख्यमंत्री के बयान से भाजपा विधायकों की धड़कनें बढ़ीं

कर्नाटक-मुख्यमंत्री-के-बयान-से-भाजपा-विधायकों-की-धड़कनें-बढ़ीं

बसवराज बोम्मई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को एक बयान देकर भाजपा विधायकों की दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने का कोई उदाहरण नहीं है। हर चुनाव अलग होता है। बोम्मई ने साफ कर दिया कि सर्वे, प्रदर्शन और अन्य दिशा-निर्देशों के बाद ही टिकट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई यहां विजयपुरा में चिक्कागलगली में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि संसदीय बोर्ड में हर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों की चर्चा की जाती है और यह कहना बहुत मुश्किल है कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा। भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर पर लोकायुक्त के छापे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच के लिए लोकायुक्त स्वतंत्र है। कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है और कुछ भी छिपाने का सवाल ही नहीं उठता।
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के एक बयान संबंधी सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि पार्टी के कुछ मौजूदा विधायकों को आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं, इसलिए उनके पास जानकारी हो सकती है। उन्होंने साफ किया कि 70 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को टिकट देने या नहीं देने का मुद्दा उनके सामने नहीं है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

महिला अपराधों के निस्ता...