You will be redirected to an external website

केरल विधानसभा में राज्य का नाम 'केरलम' करने का प्रस्ताव पारित

केरल-विधानसभा-में-राज्य-का-नाम-केरलम-करने-का-प्रस्ताव-पारित

केरल विधानसभा

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा ने बुधवार को एकमत होकर प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से राज्य का नाम केरल के स्थान पर केरलम किए जाने का अनुमोदन किया है।संविधान और सभी आधिकारिक रिकॉर्ड में केरलम नाम किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधानसभा में पेश किया।

विधेयक को पेश करते समय मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि मलयालम भाषा के आधार पर राज्य का गठन हुआ है। मलयालम में केरल को हम केरलम कहते हैं लेकिन संविधान में राज्य का नाम केरल है।

उन्होंने आगे कहा कि यह विधानसभा एकमत होकर केन्द्र सरकार से अनुशंसा करती है कि वह तुरंत संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत राज्य का नाम केरलम करे। साथ ही हम यह भी मांग करते हैं कि संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज सभी भाषाओं में राज्य का नाम केरलम किया जाना चाहिए।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

विट्ठल-माल्या-ने-सियारशोल-मैदान-को-नष्ट-करने-का-लगाया-आरोप-दर्ज-कराई-शिकायत Read Next

विट्ठल माल्या ने सियारश...