श्री खाटू श्याम मंदिर
राजस्थान के सीकर जिले का ऐतिहासिक श्री खाटू श्याम मंदिर होली-धुलंडी और तिलक को देखते हुए सात और आठ मार्च को बंद रहेगा। मंदिर को नौ मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के बाद खोला जाएगा। यह जानकारी श्याम मंदिर कमेटी विज्ञप्ति में दी।
इसमें कहा गया है कि श्याम प्रभु के दर्शन छह मार्च की आधी रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे। कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि इन दो दिन मंदिर न आएं और व्यवस्था में सहयोग करें। गौरतलब है कि इससे पहले मंदिर 85 दिनों तक बंद था। इस दौरान मंदिर के आस-पास निर्माण कार्य चल रहा था। छह फरवरी को ही कपाट खोले गए हैं। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालूसिंह चौहान ने बताया कि खाटूश्याम के फाल्गुनी मेले में इस बार 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं।