तृणमूल युवा के पूर्व नेता कुंतल घोष
राज्य के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा के पूर्व नेता कुंतल घोष ने भी अब गंभीर आरोप केंद्रीय एजेंसी ईडी पर लगाया है। उसने दावा किया है कि पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए केंद्रीय एजेंसी दबाव बना रही है। कुंतल ने बताया कि इससे संबंधित पत्र अपने अधिवक्ता के जरिए अलीपुर कोर्ट के जज के पास लिखा है।
गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। उससे भी पूछा गया कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कई बड़े नेताओं के शामिल होने के दावे केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। इसके बाद उसने कहा कि अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। मैंने कोर्ट को पत्र लिखकर सब कुछ बताया है। हालांकि इसके पहले उसने कभी भी सीधे तौर पर अभिषेक बनर्जी का नाम नहीं लिया था और कहा था कि प्रभावशाली नेताओं का नाम लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके पहले शहीद मीनार मैदान में जनसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने दावा किया था कि भ्रष्टाचार के मामलों में मेरे नाम घसीटने के लिए आरोपितों पर दबाव केंद्रीय एजेंसियां बना रही हैं।