You will be redirected to an external website

शाहरुख खान के घर के बाहर हुआ हल्का लाठीचार्ज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान

ईद के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के घर के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। अपने चहेते सितारे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए फैंस का तांता लगा हुआ था। शाहरुख खान हो या सलमान खान का बर्थडे और ईद के दीवानों की भीड़ उनके घरों के बाहर हमेशा ही रहती है। शाहरुख खान हाल ही में बाहर आए और अपने प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दीं। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं ।

शाहरुख खान के घर के बाहर भीड़ लगातार बढ़ती नजर आ रही थी। ईद पर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक अचानक सड़कों पर उमड़ पड़े और मन्नत बंगले के सामने खड़े होकर शाहरुख खान के फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश में पुलिस थकती जा रही थी। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

ईद पर तोहफा : सऊदी अरब ने स...