सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को विज्ञान भवन में उद्योग, शिक्षा जगत और सरकार के लिए एवीजीसी यानि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स पर तैयार नीतियों के मसौदे पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला और परामर्श बैठक का आयोजन किया। इसमें एवीजीसी से संबंधित केंद्र और राज्य दोनों स्तरों के कई सरकारी निकायों, एवीजीसी क्षेत्र के उद्योग संघों ने भाग लिया।
सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि एवीजीसी क्षेत्र ने हाल के दिनों में अभूतपूर्व विकास किया है और आने वाले दशक में इस क्षेत्र में तेजी से विकास होने की उम्मीद है। भविष्य में उद्योग के दायरे को रेखांकित करते हुए चंद्रा ने कहा कि एवीजीसी क्षेत्र उस स्थान पर है जहां भारतीय आईटी क्षेत्र 2000 के दशक में था। आईटी क्षेत्र दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और एवीजीसी क्षेत्र में भी यही क्षमता है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को ऑडियो-विजुअल, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) क्षेत्र में अवसरों से परिचित करना चाहिए ताकि वे उभरते हुए क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। चंद्रा ने उत्कृष्टता के लिए क्षेत्रीय केंद्रों के निर्माण पर जोर दिया और इस दिशा में कर्नाटक द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की, जिसमें कई स्टार्ट-अप पहले से ही केंद्र का हिस्सा हैं।